कंगना थप्पड़ मामला : कुलविंदर कौर का ट्वीट वायरल, लिखा-‘मैं उस किसान कौम की बेटी जिसने मुगलों को कब्र से निकलवाकर बदला लिया’

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत के साथ चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर हुई बदसलूकी से सियासी गलियारों में हलचल है | इसी बीच कुलविंदर कौर ने नया ट्वीट वायरल हो रहा है | कुलविंदर ने अब ट्वीट किया है, ‘मैं उसी किसान कौम की बेटी हूं, जिसने मुगल बादशाह को कब्र से निकालकर बदला लिया था | जिसने भी कुछ किया है, उसका हिसाब सिर्फ हम ही नहीं बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियां भी लेंगी |’ सीआईएसएफ जवान का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है | महिला सीआईएसएफ जवान का यह धमकी भरा ट्वीट सिर्फ कंगना ही नहीं बल्कि कई अन्य नेताओं की ओर भी इशारा करता है | सीआईएसएफ जवान सस्पेंड | चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाले सीआईएसएफ जवान के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की गई है | सीआईएसएफ जवान कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है | कुलविंदर कौर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है |

सांसद बनते ही कंगना से जुड़ा विवाद

सांसद बनते ही कंगना से जुड़ा विवाद | एयरपोर्ट पर हुई इस घटना से वह काफी आहत हैं | चुनाव में इतनी बड़ी जीत मिलने से कंगना काफी खुश थीं लेकिन अब वह जहां भी जाती हैं, थप्पड़ विवाद को लेकर सवाल उठने लगते हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *