रांची : मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जमीन घोटाला मामले की जांच कर रही ईडी ने शुक्रवार को रांची स्थित पीएमएलए की विशेष अदालत में झामुमो नेता अंतु तिर्की, अफसर अली समेत 10 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया | बताते चलें कि इस मामले में ईडी ने पहली चार्जशीट 30 मार्च को दाखिल की थी, तब उसमें पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और बड़गाईं अंचल के राजस्व उपनिरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी |
जमीन के फर्जी दस्तावेज बनाये गये थे
चार्जशीट के अनुसार ईडी की जांच में पता चला है कि सिंडिकेट ने हेमंत सोरेन के बड़गाईं स्थित कब्जे वाली 8.86 एकड़ जमीन के दो प्लॉट के फर्जी दस्तावेज बनाये थे | फोरेंसिक रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हुई है. इसके अलावा अफसर खान, प्रियरंजन सहाय, विपिन सिंह व अन्य आरोपियों ने रजिस्ट्रार ऑफ एश्योरेंस कोलकाता के कर्मचारी तापस घोष व संजीत कुमार के साथ मिलीभगत कर दस्तावेज जुटाये | इसके बाद मोहम्मद इरशाद की मदद से फर्जी दस्तावेज तैयार कर चेशायर होम रोड स्थित 4.83 एकड़ जमीन हड़पने की साजिश रची | इस जमीन की सरकारी कीमत 22.61 करोड़ रुपये बतायी गयी है, जबकि बाजार मूल्य 100 करोड़ रुपये से अधिक है !