रांची : राजधनी में स्कूल-कॉलेजों के 100 गज के दायरे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर रोक लगा दी गई है | इसे लेकर एसडीओ ने निषेधाज्ञा जारी कर दिया है | यह आदेश 60 दिनों तक प्रभावी है | कोटपा एक्ट के तहत किसी भी शैक्षणिक संस्थान के 100 गज के दायरे में सिगरेट या किसी अन्य तंबाकू पदार्थों की बिक्री पर रोक है, लेकिन रांची के कई स्कूल-कॉलेजों के 100 गज के दायरे के अंदर खुलेआम तंबाकू उत्पादों की बिक्री हो रही है | इसे देखते हुए रांची एसडीओ ने धारा-144 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए राजधानी के सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालय के 100 गज की परिधि में निषेधाज्ञा जारी किया है !