Lok Sabha Election Results 2024 : शुरुआती रुझान में NDA 69 सीट पर आगे

नई दिल्ली : शुरुआती रुझान में एनडीए 69 सीट पर आगे चल रही है | एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है | वहीं इंडिया गठबंधन 51 सीट पर आगे चल रही है | शुरुआती रुझान में एनडीए 53 सीट पर आगे चल रही है | एक पर पहले ही जीत दर्ज हो गई है | वहीं इंडिया गठबंधन 46 सीट पर आगे चल रही है |

बीजेपी उम्मीदवार की निर्विरोध जीत

गुजरात की सूरत लोकसभा सीट इकलौती ऐसी सीट है जहां चुनाव से पहले ही रिजल्ट आ गया था | बीजेपी उम्मीदवार मुकेश दलाल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया गया था |

कौन-कहां आगे चल रहा है

रुझान में अमृतसर सीट से भाजपा के उम्मीदवार तरनजीत संधू आगे हैं | तमिलनाडु की तूतीकोरिन सीट से डीएमके की कनिमोझी आगे चल रही हैं | गुना में BJP के ज्योतिरादित्य सिंधिया आगे हैं | पूर्वोत्तर में शुरुआती रुझानों के अनुसार, एसकेएम उम्मीदवार इंद्र हैंग सुब्बा सिक्किम में आगे चल रहे हैं | एनडीए इस वक्त 122 सीटों पर आगे है | इंडिया ब्लॉक 75 सीटों पर बढ़त बनाए है. अन्य 9 सीटों पर आगे हैं !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *