नोएडा : नोएडा के सेक्टर 100 स्थित लोटस बुलेवार्ड सोसायटी में एसी ब्लास्ट हो गया | जिसके कारण कई फ्लैटों में आग लग गई है | इस घटना से सोसायटी में रहने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई | आसपास के फ्लैटों में रहने वाले लोग अपने फ्लैट छोड़कर जमीन पर आ गए | आग की चपेट में कई और फ्लैट भी आने की आशंका है | लोगों ने आग लगने की सूचना तुरंत दमकल विभाग को दे दी है !