रांची : झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद मंगलवार से प्रोजेक्ट इंपैक्ट और एफएलएन पर 4 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित कर रहा है | कार्यशाला में शिक्षा के क्षेत्र में योगदान दे रहे 9 सामाजिक संस्थाओं के 235 प्रतिनिधि शामिल होंगे | दो बैच में प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा | पहला बैच 28-29 मई और दूसरा बैच 30-31 मई तक चलेगा | इन सत्रों में प्रोजेक्ट इंपैक्ट के अंतर्गत स्कूलों के शैक्षिक वातावरण से संबंधित विषय विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा | वहीं संस्थाओ द्वारा समर्थित स्कूलों में आगामी छह माह में FLN का अनुपालन कराने संबंधित विषयोम पर जोर दिया जाएगा |
कार्यक्रम के राज्य पदाधिकारी अभिनव कुमार ने कहा कि अगले छह माह में राज्य के 3000 स्कूलों में मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता का अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा इस क्षेत्र में कार्य कर रहे विभिन्न सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों को विशेष प्रशिक्षण देकर कार्यक्रम के एकीकृत परिणाम के लक्ष्यों को हासिल करना अनिवार्य है | इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्राथमिक कक्षाओं में पढाई करने वाले बच्चों के भीतर पढ़ने की प्रवीणता और अंकगणितीय कौशल विकसित करना है, जिससे 2026-27 तक कक्षा 3 तक के बच्चों के लिये सार्वभौमिक साक्षरता और संख्यात्मकता सुनिश्चित की जा सके !