रांची : टेंडर घोटाला और मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार मंत्री आलमगीर आलम को रिमांड पर लेकर ईडी 3 दिन और पूछताछ करेगी | बता दें कि मंत्री आलमगीर आलम की 11 दिन की रिमांड अवधि आज खत्म होने पर आज पीएमएलए की विशेष अदालत में पेश किया गया था |
ईडी ने आलमगीर आलम के पीएस संजीव लाल और उनके घरेलू सहयोगी के आवास से 37 करोड़ रुपये से अधिक नकदी बरामद की थी, जिसके बाद ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को गिरफ्तार कर लिया | उनकी गिरफ्तारी के बाद ईडी लगातार उनसे मामले में पूछताछ कर रही है | आज रिमांड अवधि खत्म हो रही है, इसलिए ईडी आज उन्हें फिर से कोर्ट में पेश कर रिमांड की मांग कर सकती है !