छठे चरण के चुनाव में झारखंड के चारों सीटों पर 2019 के मुकाबले घटा वोटिंग प्रतिशत

रांची में 4.67%, जमशेदपुर में 2.89%, गिरिडीह में 2.21%, धनबाद में 1.43% वोटिंग प्रतिशत घटा

रांची: झारखंड के चार लोकसभा सीटों पर शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया. रांची, धनबाद, जमशेदपुर और गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं ने लोकतंत्र के महापर्व में पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. सुबह से ही मतदान केंद्रों में वोटर्स की कतार लगी रही, लेकिन चिंता की बात यह है कि इन चारों सीटों पर 2019 के मुकाबले वोट प्रतिशत कम हुआ है . रांची लोकसभा सीट पर वोटिंग का प्रतिशत 2019 के मुकाबले 5.67 प्रतिशत घट गया. वहीं जमशेदपुर लोकसभा सीट पर वोटिंग प्रतिशत 2019 की तुलना 2.89 फीसदी घटा है. गिरिडीह लोकसभा सीट पर वोटिंग का प्रतिशत पिछले साल की तुलना 2.21 फीसदी घटा है, जबकि धनबाद लोकसभा सीट पर वोटिंग का प्रतिशत 1.43 फीसदी घटा है. हालांकि यह तुलना चुनाव खत्म होने के बाद आये प्रारंभिक आंकड़ों पर आधारित है. फाइनल रिपोर्ट आने के बाद वोटिंग प्रतिशत घट या बढ़ भी सकता है.

शनिवार को हुए चारों लोकसभा सीटों में से गिरिडीह लोकसभा सीट पर इस बार सबसे अधिक वोटिंग हुई, लेकिन यहां पिछले लोकसभा चुनाव से कम मतदान हुआ. 2019 में गिरिडीह में 66.96 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि इस बार 64.75 फीसदी मतदान हुआ. वहीं रांची लोकसभा सीट पर 2019 में 64.40 फीसदी वोटिंग हुई थी, जबकि इस बार 58.73 प्रतिशत मतदान हुआ. धनबाद में 2019 में 60.33 फीसदी मतदान हुआ था, जबकि इस बार 58.90 फीसदी वोटिंग हुआ. वहीं जमशेदपुर में इस बार 64.30 फीसदी वोटिंग हुई, जबकि 2019 में वहां 67.19 प्रतिशत वोट पड़े थे.

धनबाद

धनबाद में 2019 में 60.33 फीसदी वोट पड़े थे. कुल वोटों का 66.03 फीसदी वोट भाजपा को मिला था. भाजपा प्रत्याशी कुल 8,27,234 वोट लाकर चुनाव जीते थे. उन्हें कांग्रेस के प्रत्याशी कीर्ति आजाद से 4,86,194 वोटों की लीड मिली थी. आजाद को कुल वोटों का 27.22 फीसदी वोट मिला था.

गिरिडीह

गिरिडीह लोकसभा सीट में 2019 में 66.96 प्रतिशत वोट पड़े थे. आजसू पार्टी को कुल वोटों का 58.57 फीसदी वोट मिला था. आजसू प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी 6,48,277 वोट लाकर जीते थे, जबकि झामुमो के जगरनाथ महतो को 36.13 फीसदी यानी कुल 3,99,930 वोट मिले थे.

रांची

रांची लोकसभा सीट पर 2019 में 64.40 प्रतिशत वोट पड़े थे. भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ को कुल वोटों के 57.21 फीसदी वोट मिले थे. उन्होंने कुल 7,06,828 वोट हासिल किये थे, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार सुबोधकांत सहाय को 34.3 यानी 4,23,802 वोट प्राप्त हुए थे.

जमशेदपुर

जमशेदपुर लोकसभा सीट पर 2019 में 67.19 फीसदी वोटिंग हुई थी. भाजपा के हिस्से में कुल वोटों का 59.40 फीसदी हिस्सा आया था, जबकि झामुमो के हिस्से में 33 फीसदी वोट आया था. भाजपा प्रत्याशी विद्युतवरण महतो को 6,79,632 और झामुमो प्रत्याशी चंपाई सोरेन को 3,77,542 वोट मिले थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *