बंगाल में गरजे गृह मंत्री अमित शाह, कहा- ‘पाकिस्तान के परमाणु बम से डरें ममता दीदी, हम लेकर रहेंगे PoK’

कोलकाता : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांथी में चुनावी रैली को संबोधित किया | इस दौरान सीएम मामत बनर्जी पर निशाना साधा | रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने पूछा, “पीओके हमारा है या नहीं? ममता दीदी और कांग्रेस हमें डराती हैं कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम है | राहुल बाबा, हम परमाणु बम से नहीं डरते | हम पीओके लेकर रहेंगे |” उन्होंने कहा, “बंगाल घुसपैठियों के लिए सुरक्षित पनाहगाह बन गया है | घुसपैठ का मुद्दा न केवल बंगाल के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गंभीर चिंता का विषय है | बंगाल में जनसांख्यिकी लगातार बदल रही है | ममता दीदी अपने वोट बैंक के लिए देश को बर्बाद कर रही हैं |” राजनीति “दुनिया की सुरक्षा को खतरे में डाल रहे हैं |” कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पाकिस्तान के परमाणु बम से डर सकती हैं, लेकिन हम पीओके लेकर रहेंगे | उन्होंने कहा कि मां-माटी-मानुष का नारा देकर सत्ता में आईं ममता ने इस नारे को बदलकर मुल्ला, मदरसा और माफिया कर दिया है |

गठबंधन का हुआ सफाया

अमित शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ”पांच चरणों का मतदान हो चुका है | इन पांच चरणों के चुनाव में बीजेपी 310 सीटों के पार पहुंच गई है | ममता दीदी के गठबंधन का सफाया हो गया है. बंगाल में भी 30 सीटें जाने वाली हैं नरेंद्र मोदी.” उन्होंने कहा, ”जैसे ही बीजेपी को बंगाल में 30 सीटें मिलेंगी, टीएमसी बिखर जाएगी और ममता दीदी की सरकार की विदाई हो जाएगी |”

वोट बैंक के कारण प्राण प्रतिष्ठा में नहीं आईं ममता बनर्जी: अमित शाह

अमित शाह ने कहा, ”70 साल से कांग्रेस और टीएमसी राम मंदिर को रोक रही थी | आपने मोदी जी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनाया, 5 साल के अंदर उन्होंने केस जीता, भूमि पूजन किया और 22 जनवरी को अभिषेक भी कर दिया |” उन्होंने कहा, ”ममता दीदी को भी प्राण प्रतिष्ठा के लिए आमंत्रित किया गया था, लेकिन वह प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या नहीं गईं क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक का डर है |”

‘पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों का सफाया’

अमित शाह ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा, ”ममता दीदी सीएए लागू करने के खिलाफ खड़ी हुईं क्योंकि उन्हें अपने वोट बैंक का डर था | उन्होंने कहा, “यूपीए शासन के दौरान, पाकिस्तानी घुसपैठिए हम पर हमला करते थे और फिर फरार हो जाते थे | लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने उरी जैसे ऑपरेशन और हवाई हमलों से आतंकवादी हमलों का जवाब दिया है | हमने पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों का सफाया किया है |”

मां-माटी-मानुष का नारा मुल्ला, मदरसा और माफिया में बदल गया: अमित शाह

अमित शाह ने टीएमसी सुप्रीमो पर निशाना साधते हुए कहा, ”ममता बनर्जी मां-माटी-मानुष के नारे के साथ सत्ता में आई थीं, लेकिन आज उन्होंने इसे मुल्ला, मदरसा और माफिया के नारे में बदल दिया है |” उन्होंने कहा, “बंगाल में सभी प्रकार के उद्योग नष्ट हो गए हैं | यहां केवल बम बनाने का काम चल रहा है | हम इस बंगाल को सोनार बांग्ला बंगाल बनाने के लिए काम करेंगे !”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *