दुर्गा सोरेन के पुण्यतिथि पर डीएसएस ने की नर नारायण सेवा

दुमका: दुर्गा सोरेन के पुण्यतिथि के अवसर पर डीएसएस के द्वारा नर नारायण सेवा का आयोजन दुमका हटिया परिसर में किया गया | जहां सभी को भोजन कराया गया और उनकी सेवा भी की गई | कार्यक्रम में अमिता रक्षित के साथ दुर्गा सोरेन की तीनों पुत्री जयश्री,राजश्री और विजयश्री के अलावा डीएसएस के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *