बोकारो: लोकसभा चुनाव में जिस प्रकार से वोट प्रतिशत कम हुआ है उसको देखते हुए चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ोतरी को लेकर मतदाता जागरूकता समागम का आयोजन किया गया | यह जिले के सेक्टर 5 स्थित पुस्तकालय मैदान में जिला प्रशासन के द्वारा आयोजित किया गया | कार्यक्रम में उपस्थित उप विकास आयुक्त संदीप कुमार ने लोगों को वोट के ताकत के संबंध में जानकारी दी |
साथ ही कहा कि आपका एक वोट आपका भविष्य को तय करेगा | इसलिए अपना वोट जरूर दें | वहीं इस दौरान निदेशक डीपीएलआर मेनका, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग प्रभास दत्ता, सिविल सर्जन डॉ दिनेश कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय, सहित अन्य पदाधिकारी व कर्मी तथा सिविल सर्जन कार्यालय के सभी पदाधिकारी एवं सहिया शामिल हुई |