खूंटी: लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान खूंटी जिला में शांतिपूर्ण चल रहा था | इसी बीच सुबह 10.45 बजे बूथ संख्या – 70 पर हंगामा की सूचना मिली | यह बूथ आंगनाबारी स्थित आरसी मध्य विद्यालय में है | हंगामा की सूचना पर जनरल आब्जर्वर फोर्स के साथ जांच करने पहुंचे | इस दौरान कुछ लोगों का कहना है कि चर्च के फादर जबरन एक पार्टी को वोट देने की अपील वोटरों से कर रहे है | वोटरों ने जनरल आब्जर्वर से इस मामले को लेकर शिकायत की है | वहीं, दूसरी ओर वोटरों का कहना है कि वोट देने को लेकर हंगामा हुआ था | समर्थक और विरोधी गुट आमने सामने हुए थे | लेकिन, जनरल आब्जर्वर और फोर्स के आने से पहले सभी मतदान केंद्र से बाहर निकल गए |
बूथ-70 पर केंद्रीय सुरक्षाबलों की नहीं है तैनाती
आरसी मध्य विद्यालय में वोटरों की संख्या ज्यादा है | बूथ -70 पर जितनी वोटरों की संख्या है, उसके अनुमान फोर्स की तैनाती नहीं हुई है | इस बूथ पर केंद्रीय सुरक्षाबलों की जगह सिर्फ जिला पुलिस फोर्स की तैनाती हुई है | सुरक्षा फोर्स के नाम पर सिर्फ 4 या 6 जवान हैं |