रांची: राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव ने बताया कि पलामू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से महागठबंधन समर्थित राजद के लोकप्रिय महिला उम्मीदवार ममता भुइयां के पक्ष में प्रचार होगा | इसके लिए बिहार सरकार में प्रतिपक्ष के नेता पूर्व उपमुख्यमंत्री स्टार प्रचारक तेजस्वी प्र यादव और वीआईपी के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री मुकेश साहनी तीन दिवसीय दौरे पर हेलीकॉप्टर से पलामू पहुंचेंगे | पलामू लोकसभा के सभी 6 विधानसभा में क्षेत्रवार प्रतिदिन दो जनसभा को संबोधित करेंगे | कैलाश यादव ने कहा कि कल 8′ मई को दिन के 11 बजे छतरपुर एवं 2 बजे भवनाथपुर हाई स्कूल मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे |
स्टार प्रचारक जुटे प्रचार में
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के द्वारा ममता भुइयां को प्रत्याशी घोषित करने के बाद से ही निरंतर प्रदेश राजद अध्यक्ष संजय कु सिंह यादव,चुनाव अभियान समिति के संयोजक गौतम सागर राणा,प्रधान महासचिव संजय प्र सिंह यादव सहित पलामू,गढ़वा के जिला अध्यक्ष एवं प्रदेश राजद संगठन के तमाम वरिष्ठ नेता जुट गए है | कार्यकर्ताओं के साथ राज्य के सभी स्टार प्रचारक नेता पलामू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के सभी प्रखंड,पंचायत एवं बूथ स्तर पर लोगो के बीच जाकर राजद प्रत्याशी श्रीमती ममता भुइयां के प्रचंड जीत दर्ज करने के लिए प्रचार प्रसार कर रहे हैं | उन्होंने कहा कि पलामू से बीजेपी के सांसद ने विगत 10 वर्षो के कार्यकाल के दौरान किसी भी क्षेत्र में कोई भी काम नहीं किया है | यहां तक कि वहां की जनता ने बीजेपी सांसद बीडी राम को आज तक देखा नहीं है | इसलिए पलामू की जनता इस बार परिवर्तन के लिए राजद से शिक्षित व संघर्षशील महिला उम्मीदवार ममता भुइयां को भारी मतों से वोट देकर जिताने का काम करेंगे |
ये है जनसभा का शेड्यूल
-8′ मई, समय : 11′ बजे छतरपुर एवं 2 बजे भवनाथपुर हाई स्कूल मैदान में
– 9′ मई, समय : 11′ बजे चैनपुर हरिनामाड हाई स्कूल मैदान एवं 2′ बजे विश्रामपुर उतारी रोड मैदान में
– 10′ मई को हुसैनाबाद अनुमंडल मैदान में समय : 11′ बजे एवं 2′ बजे गढ़वा रंका हाई स्कूल मैदान में