चुनाव के बीच UP में चार IPS का ट्रांसफर, एसएन साबत बने डीजी सीबीसीआईडी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश  की सरकार ने मंगलवार को चुनाव के बीच चार आईपीएस के तबादले किए हैं | उनके दायित्व क्षेत्र में बदलाव कर दिया गया | बता दें कि यह चुनाव आयोग से अनुमति के बाद ये तैनाती की गई है | इस कड़ी में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आए पीवी रामाशास्त्री को डीजी कारागार प्रशासन बनाया गया है |

पीवी रामशास्त्री इससे पहले यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर के पद पर तैनात थे | इसके अलावा डीजी कारागार प्रशासन एसएन साबत को डीजी सीबीसीआईडी बनाया गया है | वहीं पुलिस मुख्यालय से अटैच आईपीएस एन. रविंद को डीजीपी का जीएसओ बनाया गया है | केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से मूल कैडर वापस लौटे आनंद स्वरूप को पुलिस मुख्यालय से अटैच किया गया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *