हथकड़ी पहन मंडप में पहुंचा दूल्हा, दुल्हन की भरी मांग, मंदिर में हुई अनोखी शादी

गिरिडीह : हथकड़ी लगे हुए प्रेमी को गिरिडीह जेल से लाकर प्रेमिका के साथ सोमवार को दुखिया महादेव मंदिर में विवाह करवाया गया | युवक की हथकड़ी को पकड़ा हुआ एक पुलिसकर्मी मौके पर खड़ा था और युवक तमाम वैवाहिक रस्मों को पूरा कर रहा था | बताया गया कि गावां थाना क्षेत्र के पिहरा के रहने वाले गुलशन कुमार और जमुआ थाना के बदडीहा की कल्पना कुमारी का प्रेम प्रसंग चार साल चल रहा था | युवती के घर वालों को पता चलते ही युवती के परिजनो ने युवक पर मुकदमा कर दिया. जिसकें बाद युवक जेल चला गया | हालांकि युवती की जिद के आगे उसके परिजन हार गए और दोनों परिवारों में सुलह समझौता हुआ | जिसके बाद सीधे जेल से लाकर हथकड़ी के साथ ही युवक को दुखहरन नाथ मंदिर में विवाह के मंडप में बिठा दिया. यहां राजी खुशी दोनों के परिवार वालों की मर्जी से दोनों का विवाह हुआ | बताया गया कि युवक को फिर जेल ले जाया जाएगा और सुलह समझौते के आधार पर हुए करारनामें को लेकर कोर्ट से बेल दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *