मुंगेर : शहर के वार्ड नंबर 19 के सत्यभामा कॉलेज मतदान केंद्र के पास कूड़े के ढेर में हैंड ग्रेनेड पिन बम मिला है | इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है | जैसे ही स्थानीय लोगों ने मतदान केंद्र के पास बम देखा तो तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई | सूचना मिलते ही बासुदेवपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और बम को निष्क्रिय करने की कार्रवाई शुरू की | इसके लिए बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया | दस्ते ने मौके पर पहुंचकर बम को निष्क्रिय कर दिया |
इलाके में दहशत
मतदान से एक सप्ताह पहले मतदान केंद्र के पास हैंड ग्रेनेड बम मिलने से इलाके के लोगों में दहशत है | जैसे ही स्थानीय लोगों को बम की सूचना मिली, वे अपने घरों से निकल कर घटनास्थल पर पहुंच गये. जहां पुलिस ने लोगों को समझाकर शांत किया | प्रथम दृष्टया यह अनुमान लगाया जा रहा है कि बरामद ग्रेनेड बम सेना को सप्लाई किये जाते हैं | पुलिस ने घटना स्थल की जांच शुरू कर दी है | यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि बम कहां से आया और कौन लाया | इसके लिए आसपास के लोगों से भी पूछताछ की जा रही है | पुलिस ने लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें
मुंगेर में 13 मई को मतदान होना है
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मुंगेर में मतदान होना है | इस चुनाव में मुंगेर लोकसभा की हॉट सीट बन गई है | यहां से एनडीए के उम्मीदवार जेडीयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह हैं | उनका मुकाबला महागठबंधन से राजद प्रत्याशी कुमारी अनिता से है | अनिता बाहुबली अशोक महतो की नवविवाहिता पत्नी हैं | ऐसे में वोटिंग से एक हफ्ते पहले मतदान केंद्र के पास हैंड ग्रेनेड बम मिलने से हड़कंप मच गया है |