रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी रोड को लेकर उत्साहित नजर आए | उन्होंने हाथ में कमल का फूल लेकर सभी का अभिवादन किया | इस दौरान उनके साथ रांची लोकसभा से प्रत्याशी संजय सेठ और अमर कुमार बाउरी भी थे | हिलाकर लोगों के स्नेह का जवाब दे रहे थे | उनपर रांची की जनता फूलों की बारिश कर रही थी | मोदी-मोदी के नारों से पूरा हरमू रोड गूंज उठा | हर कोई बस पीएम की एक झलक पाना चाह रहा था | मोबाइल में उन्हें कैद करना चाह रहा था. फूलों की बारिश देख वह अभिभूत दिखे. बस एक मुस्कान के साथ सभी को धन्यवाद देते दिखे | सुरक्षा में तैनात एसपीजी के जवान फूलों की बारिश तो नहीं रोक पाए. बस कुछ देर पर वह हाथों से फूलों को हटाते रहे. नरेंद्र मोदी की एक झल पाने के लिए लोग पैदल ही पहुंच गए थे | कोई चार घंटे से उनका इंतजार कर रहा था | कुछ लोग तो दूसरे राज्यों से भी उनकी झलक पाने को पहुंचे थे |