रांची : रांची पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है | लगभग 6 करोड़ का डोडा पुलिस के हाथ लगा है | जिसे राजस्थान ले जाने के लिए एक ट्रक में लोड किया जा रहा था | ऐन मौके पर पुलिस ने पहुंच कर इसे जब्त कर लिया | छापेमारी मे पुलिस ने ट्रक जब्त कर लिया है और साथ में ट्रक का मालिक सह चालक भी पकड़ा गया |
एसएसपी, रांची चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि सोमवार की रात सूचना मिली कि ट्रक में डोडा लोड किया जा रहा है | जिसके बाद ग्रामीण एसपी को खबर किया गया | फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्रामीण एसपी द्वारा एक टीम बनाई गई | जिसमें डीएसपी वन एवं नामकुम थाने की टीम समेत और भी अन्य पदाधिकारी शामिल थे | टीम ने इसे बहुत ही अंदर के इलाके से इसे सीज किया | छापेमारी में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया | जिसकी पहचान हरपाल सिंह के रूप में हुई है, जो हरियाणा का रहने वाला है | वह ट्रक मालिक भी था और ट्रक का चालक भी | यह ट्रक की खेप राजस्थान जाने वाली थी | छापेमारी में कुल 3950 किग्रा डोडा जब्त किया गया जिसकी बाजार मूल्य करीब 6 करोड़ रुपये है |