मालदा: नागरिकता संशोधन अधिनियम (CAA) के संबंध में “झूठ फैलाने” के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि यह कानून सताए गए अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा | रक्षा मंत्री ने पश्चिम बंगाल में तीन चुनाव प्रचार बैठकें कीं, जिनमें बांग्लादेश सीमा के पास दो बैठकें शामिल थीं | पहली सभा गौरी शंकर घोष के लिए मुर्शिदाबाद में, दूसरी सभा खगेन मुर्मू के लिए मालदा उत्तर निर्वाचन क्षेत्र में और तीसरी सभा पार्टी उम्मीदवार राजू बिस्ता के लिए दार्जिलिंग में आयोजित की गई |
रक्षा मंत्री ने पश्चिम बंगाल के मालदा में एक सार्वजनिक बैठक में कहा कि ममता बनर्जी बंगाल के लोगों, खासकर मुस्लिम समुदाय के बीच सीएए को लेकर झूठ फैला रही हैं | उन्होंने कहा कि सीएए पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्रताड़ित धार्मिक अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करेगा क्योंकि वे हमारे ही लोग हैं | उन्होंने सीएए को खत्म करने की टिप्पणी के लिए सीएम ममता पर भी हमला किया और कहा कि “दुनिया की कोई ताकत” इस कानून को नहीं रोक सकती | राजनाथ सिंह ने कहा कि ममता दीदी कहती हैं कि वह सीएए को खत्म कर देंगी | मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वह पश्चिम बंगाल के लोगों से झूठ क्यों बोल रही हैं | लोगों से सच बोलकर भी राजनीति की जा सकती है. किसी भी राज्य के पास सीएए को खत्म करने की ताकत नहीं है और न ही किसी राज्य के पास है |