लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले के बीघापुर विकासखंड के दादामऊ में स्थित प्राथमिक विद्यालय का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है | जिसमें स्कूल की प्रिसिंपल संगीता सिंह फेशियल करवाते नजर आ रही है | वह बच्चों को पढ़ाने की जगह स्कूल के किचन में ब्यूटी पार्लर वाली को बुलाकर फेशियल करवा रही थी | वहीं जब सहायक शिक्षिका ने वीडियो बनाने की कोशिश की तो हेडमास्टर ने उसके साथ मारपीट की. साथ ही दांतों से उसके हाथ काटकर उसे लहूलुहान कर दिया | जिसके बाद शिक्षिका ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया और घटना की जानकारी दी |
पीड़िता ने मारपीट का लगाया आरोप
पीड़ित ने कहा कि प्रिसिंपल ने उनका हाथ बुरी तरह से काटा | फिर ईंट उठाकर वार किया | वहीं उनकी चीख सुनकर आसपास के लोगों ने जान बचाई | उन्होंने यह भी बताया कि संगीता सिंह ने उसका फोन तोड़ दिया और धमकी दिया कि उनका पति पवन सिंह वीआरसी बीघापुर में है और वो स्कूल में उसे घुसने नहीं देगी | जिसके बाद खून से लथपथ शिक्षिका ने प्रिसिंपल के खिलाफ बीघापुर कोतवाली में शिकायत की है| पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |