भोपाल : नक्सल प्रभावित बालाघाट जिले के अति नक्सल प्रभावित एक बूथ पर मतदान शुरु होने के दो घंटे के भीतर ही 100 फीसदी मतदान की सूचना है | बालाघाट पुलिस अधीक्षक की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार अति नक्सल प्रभावित दुगलाई थाना रूपझर मतदान केंद्र में सुबह नौ बजे तक 100 फीसदी मतदान हो चुका है |
बालाघाट के कुछ हिस्से नक्सल प्रभावित हैं | यहां के तीन विधानसभा क्षेत्रों बैहर, लांजी और परसवाड़ा में मतदान अपराह्न चार बजे ही समाप्त हो जाएगा | बालाघाट में सुबह नौ बजे तक 14.39 प्रतिशत मतदान हुआ है |