पिछले साल 23 मई को हुआ था घोषित। कुछ ही देर में घोषित होगा। JAC अध्यक्ष करेंगे घोषणा। जैक ने जारी की विज्ञप्ति। टॉपर्स के नामों की होगी घोषणा। प्रेस कॉन्फ्रेंस 11.30 बजे से। लिंक jacresults.com पर। jac.jharkhand.gov.in पर रखें नजर। झारखण्ड अधिविद्य परिषद (JAC) रांची द्वारा मैट्रिक (कक्षा 10) में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए इस साल 6 से 26 फरवरी 2024 तक आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम (Live JAC Board Class 10th Result 2024 Updates) आज, 19 अप्रैल को घोषित किए जाएंगे।
एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। झारखण्ड बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए लाखों स्टूडेंट्स के लिए बड़ी खबर। झारखण्ड अधिविद्य परिषद (JAC) रांची द्वारा राज्य के सरकारी और सम्बद्ध निजी विद्यालयों में वर्ष 2023-24 के दौरान मैट्रिक (कक्षा 10) में पंजीकृत छात्र-छात्राओं के लिए इस साल 6 से 26 फरवरी 2024 तक आयोजित बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम (Jharkhand Board 10th Result 2024) आज घोषित किए जाएंगे। झारखण्ड बोर्ड या जैक द्वारा मैट्रिक नतीजे घोषित किए जाने की तिथि व समय (Date & Time) को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है, जिसके अनुसार परीक्षाफल शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024 को सुबहर 11.30 बजे जारी किया जाएगा।