रांची: न्याय उलगुलान महारैली को लेकर इंडिया गठबंधन ने जिला स्तरीय तैयारी एवं व्यवस्था समिति (Ground Management Committee) की सूची जारी कर दी है | लिस्ट में झामुमो के रांची जिला अध्यक्ष मुस्ताक आलम, कांग्रेस के डॉ कुमार राजा, सीपीआई के अजय सिंह सहित 17 लोगों का नाम शामिल है |