बोकारो: बेरमो अनुमंडल स्थित बोडिया बस्ती में लोकसभा चुनाव को देखते हुए बोकारो पुलिस के द्वारा छापेमारी की गई. उत्पाद विभाग एवं बोकारो थर्मल पुलिस की इस संयुक्त छापेमारी में भारी मात्रा में महुआ निर्मित अवैध शराब बरामद किया गया है. डीसी के निर्देश पर यह करवाई की गई हैं. मालूम हो कि बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के बोड़िया बस्ती में कोनार नदी के किनारे संचालित अवैध शराब निर्माण स्थलों पर छापेमारी की गयी. जहां से 9800 किलो जावा महुआ, 365 लीटर अवैध शराब बरामद किए गए हैं. छापामारी के क्रम में संदिग्ध अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सूसंगत धाराओं के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की गई है.