नॉन इंटर लॉकिंग के कारण 4 ट्रेनें रद्द, 2 का टाइम बदला

रांची : रांची मंडल के कानारोवां स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की वजह से कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी | इसे लेकर रेलवे ने शेड्यूल जारी कर दिया है 4 ट्रेनें रद्द कर दी गई है जबकि 2 के टाइम में बदलाव किया गया है | ट्रेन संख्या 18175/18176 हटिया – झारसुगुड़ा- हटिया मेमू एक्सप्रेस ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 22.04.2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 26.04.2024 तक रद्द रहेगी. ट्रेन संख्या 08149/08150 हटिया राउरकेला हटिया पैसेंजर स्पेशल ट्रेन यात्रा प्रारंभ दिनांक 22.04.2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 26.04.2024 तक रद्द रहेगी |

ट्रेनों के प्रस्थान समय में परिवर्तन

ट्रेन संख्या 18452 पूरी हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 21.04.2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 24.04.2024 तक अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे विलंब से पूरी से प्रस्थान करेगी | ट्रेन संख्या 15028 गोरखपुर सम्बलपुर मौर्य एक्सप्रेस यात्रा प्रारंभ दिनांक 21.04.2024 से यात्रा प्रारंभ दिनांक 24.04.2024 तक अपने निर्धारित प्रस्थान समय के स्थान पर 2 घंटे विलंब से गोरखपुर से प्रस्थान करेगी |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *