धनबाद : इस साल 17 अप्रैल के दिन रामनवमी का त्यौहार मनाया जायेगा | जिलको लेकर सभी तरफ इसकी धूम और तैयारी देखी जा रही है, इस दिन विभिन्न अखाड़ों की ओर से रामनवमी का जूलूस निकाला जाता है, वहीं इस दिन प्रशासन की अहम भूमिका होती है, कि इसको शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न करवाया जाये | वहीं इसको लेकर धनबाद जिले मे रामनवमी पूजा से पूर्व जिले की पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आज मॉकड्रिल किया गया | मॉक ड्रिल में दंगा रोधी उपकरणों की जांच और अभ्यास किया गया | इसी के साथ आंसू गैस के गोले और वाटर केनन का भी अभ्यास किया गया | डीएसपी मुख्यालय 1 शंकर कामती ने कहा कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यह मॉक ड्रिल किया गया है | रामनवमी को लेकर पुलिस पूरी तरह से तैयार है | किसी भी परिस्थिति से निपटने के लिए जवानों को मॉकड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है |