नई दिल्ली: कथित दिल्ली शराब घोटाला मामले में बीआरएस नेता के कविता को आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया | इस दौरान सीबीआई ने अदालत से के कविता को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की | जिसके बाद उनकी न्यायिक हिरासत को 23 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया है | बता दें कि सीबीआई ने उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल से हिरासत में लिया था | फिर उन्हें 12 अप्रैल को अदालत में पेश किया, जहां से अदालत ने उन्हें 15 अप्रैल तक CBI की हिरासत में भेज दिया था | आज हिरासत पूरी होने के बाद फिर से उन्हें कोर्ट में पेश किया गया | जहां से अदालत ने उन्हें 23 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया है | हाल ही में सीबीआई अधिकारियों ने अदालत से अनुमति मांग कर कविता से जेल के अंदर पूछताछ की थी | BRS नेता से सह-आरोपी बुच्ची बाबू के फोन से बरामद व्हाट्सएप चैट और एक भूमि सौदे से संबंधित दस्तावेजों के बारे में पूछताछ की गई थी |
जांच में सहयोग नहीं कर रही है कविता: CBI
कस्टडी के दौरान के. कविता से पूछताछ की गई थी | सीबीआई ने बताया कि कविता जांच में सहयोग नहीं कर रही है | वो रिकॉर्ड के तौर पर मौजूद सबूतों से हटकर गोल-मोल जवाब दे रही है | बता दें कि ईडी ने के कविता को 15 मार्च को हैदराबाद में बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था | वहीं कोर्ट से निकलते समय के. कविता ने कहा कि यह सीबीआई की हिरासत नहीं है, यह भाजपा की हिरासत है | भाजपा बाहर जो बोल रही है, अंदर से सीबीआई वही पूछ रही है |