रांची : रातू थाना क्षेत्र के मखमंद्रो बाजार के पास जमीन कारोबारी संतोष दुबे से सोने की चेन व 4 लाख की लूटकर अपराधी भाग गए | घटना सोमवार की सुबह करीब 10:45 बजे के करीब हुई है | पीड़ित अपनी एक्सयूवी गाड़ी से ग्राहक को जमीन दिखा कर लौट रहा था | सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है | जानकारी के अनुसार जमीन कारोबारी संतोष दुबे मोरहाबादी निवासी किसी ग्राहक को जमीन दिखाने रातू आए थे | इसी बीच बाईक सवार दो लोगो ने मारपीट कर उनसे चार लाख रूपये लुट लिए | घायल संतोष का ईलाज मादी मेमोरियल हॉस्पीटल रातू में किया जा रहा है |