बरेली: बागेश्वर धाम के नाम से मशहूर पंडित धीरेंद्र शास्त्री को उत्तर प्रदेश के बरेली के रहने वाले एक युवक ने जान से मारने की धमकी दी है | धमकी देने वाले व्यक्ति की पहचान बरेली के आंवला के रहने वाले फैज रजा के रूप में हुई है | उसने बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री को सर तन से जुदा करने की धमकी दी है | बताया जा रहा है कि आरोपी ने अशोभनीय वीडियो व तस्वीर सोशल मीडिया में पोस्ट किया है, जिसमें वह धीरेंद्र शास्त्री को जान से मारने की धमकी देता नजर आ रहा है | वहीं जैसे ही इस मामले की सूचना हिंदू संगठन को मिली वह कार्रवाई के लिए थाना पहुंच गए | जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फैज के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया है | वहीं पुलिस आरोपी की खोज कर रही है | बता दें कि पहले भी बाबा बागेश्वर को जान से मारने की धमकी मिल चुकी है |