गुमला : गुमला में एक बेटे द्वारा मां की हत्या का मामला सामने आया है | जानकारी के मुताबिक, गुमला थाना क्षेत्र के कलिगा गांव निवासी मुन्नी देवी की हत्या उसके विक्षिप्त बेटे संजय गोप ने पत्थर से कूचकर कर दी | घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया | बताया गया कि पिछले 5 वर्षों से मृतका के बेटे संजय की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है | दो बार उसका कांके में इलाज भी हुआ है | कुछ समय पहले वह घर आया था | संजय की मां अपने बेटे को एक ओझागुनी करने वाले के पास इलाज करवाने के लिए लेकर जा रही थी | इसी दौरान रास्ते में महुआटोली के समीप बेटे ने पत्थर से कूचकर मां की हत्या कर दी | पुलिस ने आरोपी पुत्र को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है |