मास्टरमाइंड सद्दाम के पास से ED को मिले कई दस्तावेज, पूर्व CM के नाम भी हैं कागजात

रांची : लैंड स्कैम मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को फिलहाल प्रवर्तन निदेशालय (ED) से कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है | ED लगातार इस मामले में ऐसे सबूत तलाश रही है जिससे वह पूर्व मुख्यमंत्री को घेर सके | इस मामले में ED ने फर्जी डीड बनाने के मास्टरमाइंड बताए जा रहे शख्स को गिरफ्तार कर लिया है | इस मास्टरमाइंड का नाम सद्दाम है | गिरफ्तार करने के बाद उसे पीएमएलए (प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट) के तहत विशेष अदालत में पेश किया गया, जहां ED ने उसे 7 दिनों की रिमांड पर लिया, ताकि उससे सच्चाई उगलवाई जा सके | ED के विशेष लोक अभियोजक शिव कुमार उर्फ काका जी ने कोर्ट से 7 दिन के लिए आरोपी  को रिमांड पर देने की मांग की है | जानकारी के मुताबिक, गिरफ्तारी के वक्त ED ने करीब तीन दर्जन डीड भी बरामद किए हैं | बता दें कि अब तक अमित अग्रवाल, दिलीप घोष, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़ागाईं अंचल के उप राजस्व निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान इन सभी की जमीन घोटाले के आरोप में गिरफ़्तारी हो चुकी है |

डीड फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड सद्दाम को गिरफ्तार करने से पहले भी ED ने कुछ और सबूत जुटाए हैं | ED ने अपनी चार्जशीट में हेमंत सोरेन के खिलाफ रेफ्रिजरेटर और स्मार्ट टीवी का बिल भी पेश किया है | ED की चार्जशीट के मुताबिक, चालान संतोष मुंडा के नाम पर हैं, जिन्हें हेमंत सोरेन ने जमीन की देखभाल के लिए काम पर रखा था | आपको बता दें कि बिल की मदद से ED ने यह साबित करने की कोशिश की है कि हेमंत सोरेन ने अवैध तरीके से बड़गाई जमीन हासिल की है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *