पटना : बिहार के स्कूलों में ईद की छुट्टियां रद्द होने पर हड़कंप मच गया है | दरअसल शिक्षा विभाग के एसीएस के के पाठक ने हाल में बहाल शिक्षकों को शिक्षक प्रशिक्षण संस्थानों में 8 से 13 अप्रैल के बीच ट्रेनिंग रख दिया है, जबकि 11 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी | लेकिन इस प्रशिक्षण को लेकर विभाग के फरमान से शिक्षकों में नाराजगी देखी जा रही है | इसका विरोध सोशल मीडिया पर किया जा रहा है | छह दिवसीय इस प्रशिक्षण में कक्षा एक से पांच तक के शिक्षक शामिल होंगे | इन शिक्षकों को सात अप्रैल की शाम तक ट्रेनिंग सेंटरों में योगदान करने का आदेश दिया गया है | प्रशिक्षण के लिए 8 अप्रैल को अपराह्न पांच बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा |
सीएम को लिखा पत्र
इमारत ए शरिया के कार्यवाहक नाजिम मौलाना शिबली अल कासमी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिक्षा मंत्री और मुख्य सचिव को पत्र लिखा है | पत्र में उन्होंने लिखा है कि ईद के मौके पर देश भर में छुट्टियां रहती हैं और ईद मुसलमान का सबसे बड़ा पर्व है | उन्होंने सरकार से पूछा है कि ऐसे में ईद के दिन मुस्लिम शिक्षक ट्रेनिंग कैसे कर सकते हैं | मुस्लिम शिक्षक परिवार के साथ ईद की खुशियां कैसे मना सकेंगे | उन्होंने सरकार को कहा है कि आवासीय ट्रेनिंग की तारीख को आगे बढ़ा दिया जाए ताकि सभी शिक्षकों को आसानी हो जाए और वह परिवार के साथ खुशियां मना सके |