वॉशिंगटन : अमेरिका के डेनवर से ह्यूस्टन जा रहे साउथवेस्ट एयरलाइंस के एक विमान का इंजन कवर उड़ान के दौरान टूट गया | इससे यात्रियों की जान कुछ देर के लिए गले में अटक गई | दुर्घटना के बाद विमान को डेनवर लौटना पड़ा | ये हादसा रविवार को हुआ, जब उड़ान के दौरान बोइंग 737-800 के इंजन का कवर टूटकर हवा में गिर गया | घटना में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है | अमेरिकी फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन (एफएए) ने उस घटना की जांच शुरू कर दी है.जानकारी के मुताबिक, साउथवेस्ट फ्लाइट 3695 रविवार सुबह 8:15 बजे डेनवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षित लौट आई. 135 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को लेकर विमान डेनवर से ह्यूस्टन हॉबी हवाई अड्डे के लिए रवाना हुआ था | बोइंग विमान उड़ान भरने के बाद 10,300 फीट की ऊंचाई तक पहुंच गया लेकिन कवर टूटने के कारण उसे वापस लाया गया | करीब 25 मिनट बाद विमान वापस एयरपोर्ट पर उतरा |
विमान के सुरक्षित लौटने के बाद यात्रियों को दूसरे विमान से ह्यूस्टन भेजा गया | इससे यात्रियों को करीब चार घंटे की देरी हुई | इस मामले में साउथवेस्ट एयरलाइंस ने कहा कि रखरखाव टीमें विमान की समीक्षा कर रही हैं | एयरलाइन ने अपने बयान में कहा कि हम देरी के कारण हुई असुविधा के लिए यात्रियों से माफी मांगते हैं | हमारे ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है | एयरलाइन ने यह बताने से इनकार कर दिया कि विमान के इंजन का आखिरी बार रखरखाव कब किया गया था | इस मामले में एफएए ने जांच शुरू कर दी है | एफएए रिकॉर्ड के अनुसार, विमान ने जून 2015 में सेवा में प्रवेश किया |