रांची : झारखंड में मौसम एक बार फिर बदल गया है. राज्य के कई जिलों में बारिश की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 12 अप्रैल तक राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश हो सकती है. दरअसल, बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती घेरा बन रहा है. इसके चलते 7 से 9 अप्रैल तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है. इसका असर राजधानी में भी दिखेगा. राजधानी और इसके आसपास आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बारिश होगी. इधर ओडिशा में बना टर्फ तमिलनाडु की ओर जा रहा है. इसका असर भी राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में भी देखने को मिल रहा है. इसका असर 12 अप्रैल तक रह सकता है.
देर रात रुक-रुक कर होती रही बारिश
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो रविवार की रात 11 बजे राजधानी रांची में बारिश शुरू हुई. इसके बाद देर रात तक रुक-रुक कर बारिश होती रही. बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. इससे रांची के अधिकतम तापमान में भी करीब दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट आयी है.
पांच दिनों तक छाए रहेंगे बादल
मौसम विभाग के मुताबिक टर्फ का असर पूरे राज्य में जारी रहेगा. 9 और 11 अप्रैल को मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा 10 और 12 अप्रैल को हल्की बारिश हो सकती है. 8 और 9 अप्रैल को रांची और आसपास के जिलों में कई जगहों पर बारिश और वज्रपात की संभावना है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलेगी. मौसम विभाग ने इस संबंध में येलो अलर्ट भी जारी किया है. 9 अप्रैल को राज्य के दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां में कुछ स्थानों पर गर्जन और वज्रपात होने का येलो अलर्ट भी जारी किया गया था. पांच दिनों तक बादल छाए रहेंगे. कुछ जगहों पर बूंदाबांदी और बारिश संभव है. 12 अप्रैल तक कुछ स्थानों पर गर्जन और वज्रपात गिर सकती है.
सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम के गुरुबांधा में हुई
पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो राज्य भर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश पूर्वी सिंहभूम के गुरुबांधा में 3.8 मिमी हुई. राज्य के दक्षिण में कुछ स्थानों पर लू का असर देखा गया. सबसे अधिक अधिकतम तापमान 43.6 डिग्री सेल्सियस सरायकेला खरसावां में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज किया गया. राजधानी रांची की बात करें तो अधिकतम 38.5 डिग्री और न्यूनतम 23.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. राजधानी रांची में आज का अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम तापमान 20 डिग्री रहने की संभावना है.