रांची : राज्यसभा चुनाव 2016 से जुड़े हॉर्स ट्रेडिंग केस बंद हो गया है. रांची पुलिस की क्लोजर रिपोर्ट पर शिकायतकर्ता ने कोर्ट में सहमति जताई है. इसके बाद कोर्ट ने केस बंद करने का आदेश दिया. इस मामले में सीआईडी के डीजी अनुराग गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रेस सलाहकार अजय कुमार को इससे बड़ी राहत मिली है. गृह विभाग के अपर सचिव अविनाश चंद ठाकुर की शिकायत पर रांची के जगन्नाथपुर थाना में मार्च 2018 में तत्कालीन एडीजी अनुराग गुप्ता और पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास के प्रेस सलाहकार अजय कुमार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लेकिन रांची पुलिस को दोनो के खिलाफ ठोस साक्ष्य नहीं मिल पाया, जिसके कारण रांची पुलिस ने कोर्ट में क्लोजर रिपोर्ट सौंप कर दोनो को क्लीन चिट दे दी. शनिवार को कोर्ट से केस को बंद करने का आदेश पारित किया गया है.