डीसी ने SSP संग बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा का किया औचक निरीक्षण

रांची : उपायुक्त रांची राहुल कुमार सिन्हा एवं एसएसपी रांची चंदन सिन्हा के संयुक्त नेतृत्व में रांची के होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा का औचक निरीक्षण किया गया. यह औचक निरीक्षण रविवार (7 अप्रैल) रात करीब 9 बजे किया गया. इस टीम में अपर जिला दंडाधिकारी विधि व्यवस्था राजेश्वर नाथ आलोक, अनुमंडल पदाधिकारी सदर उत्कर्ष कुमार, पुलिस उपाधीक्षक नगर के.वी. रमण, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय-2 अरविन्द कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, सदर संजीव कुमार बेसरा एवं 06 थानाध्यक्ष. प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक-कोतवाली, सदर थाना, लोअर बाजार थाना, बरियातू थाना, सुखदेव नगर थाना और ट्रैफिक थाना प्रभारी कोतवाली भी शामिल थे.

इनमें उपरोक्त पदाधिकारियों के अलावा 140 पुरुष व 20 महिला सिपाही भी शामिल थे. 16 अलग-अलग टीमें बनाकर सभी वार्डों, महिला वार्डों, सेल और हॉस्पिटल आदि की जांच की गई. निरीक्षण के दौरान कोई भी आपत्तिजनक वस्तु बरामद नहीं हुई. निरीक्षण के दौरान सेंट्रल जेल के जेलर और जेल अधीक्षक मौजूद थे, जिनसे उपायुक्त और वरीय पुलिस अधीक्षक ने सेंट्रल जेल की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, अस्पताल की व्यवस्था, रसोई घर और कैदियों से मुलाकात की व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी ली. .

उक्त निरीक्षण आगामी लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के परिप्रेक्ष्य में किया गया. भविष्य में भी सेंट्रल जेल में औचक निरीक्षण किया जाता रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *