नई दिल्ली : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अगर आतंकवादी भारत में शांति भंग करने की कोशिश करेंगे या आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देंगे तो उन्हें करारा जवाब दिया जाएगा | अगर वे पाकिस्तान भाग गए तो भारत पड़ोसी देश में घुसकर उन्हें मारेगा | राजनाथ सिंह ब्रिटिश अखबार ‘द गार्जियन’ में छपी एक खबर से जुड़े सवाल का जवाब दे रहे थे जिसमें दावा किया गया है कि भारतीय खुफिया एजेंसियों ने 2019 के बाद राष्ट्रीय सुरक्षा दृष्टिकोण के तहत पाकिस्तान में आतंकवादियों को मार गिराया है | राजनाथ सिंह ने कहा, ”अगर हमारे पड़ोसी देश का कोई भी आतंकवादी हमारे भारत की शांति को भंग करने की कोशिश करेगा, यहां कोई आतंकवादी हरकत करेगा तो हम उसका मुंहतोड़ जवाब देंगे | ”अगर वह भाग कर पाकिस्तान गया तो पाकिस्तान में घुसकर उसे मारेंगे” |
रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत के पास सीमा पार आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की ताकत है और पाकिस्तान को इसका एहसास होने लगा है | उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हालिया टिप्पणियों का समर्थन किया कि “भारत” मूक दर्शक नहीं बना रहेगा | रक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि भारत हमेशा अपने पड़ोसियों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखना चाहता है | कश्मीर से सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम हटाने की संभावना के बारे में सिंह ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय इस पर निर्णय लेगा |