रांची: झारखंड मुक्ति मोर्चा ने गुरुवार को राज्य के दो लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. जेएमएम ने दुमका से नलिन सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. वहीं गिरिडीह से मथुरा प्रसाद महतो को टिकट दिया गया है. इसको लेकर पार्टी महासचिव विनोद पांडे ने एक पत्र जारी किया है. पत्र में कहा गया कि बाकी सीट पर प्रत्याशियों की घोषणा जल्द की जाएगी.