बीएलओ के साथ मिलकर सुपरवाइजर करेंगे लोगों को जागरूक, वोटिंग परसेंट बढ़ाने को हरसंभव प्रयास

रांची : चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव में वोटिंग परसेंट बढ़ाने को लेकर कमर कस ली है | लगातार नए प्रयोग किए जा रहे है जिससे कि वोटरों को जागरूक किया जा सके | अब आयोग ने नगर निगम को अपने अभियान से जोड़ लिया है | वहीं इसमें वार्ड सुपरवाइजरों को बीएलओ के साथ मिलकर काम करने को कहा है | जिससे कि बीएलओ हर घर तक पहुंच सके | वहीं सुपरवाइजर के साथ सफाई मित्र भी मिलकर लोगों को जागरूक करेंगे कि वोट के लिए घर से बाहर निकले और अपने अधिकार का प्रयोग करे | बता दें कि चुनाव आयोग की ओर से निगम के अधिकारियों और सुपरवाइजरों को ट्रेनिंग दी गई है | साथ ही उन्हें बीएलओ को सहयोग करने को कहा गया है |

सवा दो लाख से अधिक हाउस होल्ड रजिस्टर्ड

रांची नगर निगम क्षेत्र में बड़ी आबादी रहती है. निगम के 53 वार्ड में सवा दो लाख से अधिक हाउस होल्डर रहते है | जिससे समझा जा सकता है कि वोटर काफी है | इतनी बड़ी आबादी को जागरूक करने के लिए सुपरवाइजरों की मदद ली गई है | ये लोग डोर टू डोर जाकर जनता को जागरूक करेंगे | वहीं निगम की गाड़ियों में भी पोस्टर लगाकर जागरूक किया जा रहा है | इसके अलावा गाड़ियों में चुनाव के जिंगल ही बजाने का निर्देश दिया गया है | जिससे कि लोगों को वोटिंग के लिए जानकारी मिलती रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *