रांची। डोरंडा थाना क्षेत्र के डीबडीह पुल स्थित टेक्सटाइल शॉप (कपड़ा दुकान) में बुधवार में आग लग गयी, जिससे दुकान पूरी तरह जलकर राख हो गया। इसमें लाखों के नुकसान का अनुमान है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने दुकान से धुंआ निकलते देखा। इसके बाद दुकान मालिक को इसकी जानकारी दी। दुकान मालिक ने घटना की सूचना फायर ब्रिगेड को दी। इसके बाद फायर ब्रिगेड के तीन वाहन मौके पर पहुंचे और आग बुझाय।
डोरंडा थाना प्रभारी आनंद किशोर प्रसाद ने बताया कि कपड़ा दुकान में आग लगी है। शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है। आग को बुझा लिया गया है और बगल के दुकानों में फैलने से रोक दिया गया है। नहीं तो बड़ी घटना घट सकती थी। हालांकि, कपड़ा दुकान का सभी कपड़ा जलकर राख हो गया है। दुकान के संचालक की ओर से अब तक नुकसान के बारे में लिखित आवेदन नहीं दिया गया है।