बिना टिकट ट्रेन में सफर करते पकड़ाया, चलती ट्रेन से टीटीई को बाहर फेंका, मौत

तिरुवनन्तपुरम/कोच्चि: ट्रेन से टीटीई को धक्का देने का एक मामला सामने आया है | बिना टिकट के यात्रा कर रहे प्रवासी मजदूर ने बहस के बाद टीटीई को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया | जिसके बाद ट्रेन से गिरने से टीटीई की मौत हो गई | वहीं घटना के बाद ट्रेन के पलक्कड़ पहुंचने पर आरोपी मजदूर को पुलिस ने गिरफ्तार कर RPF को सौंप दिया | जानकारी के अनुसार बिना टिकट के यात्रा कर रहा आरोपी मजदूर नशे में था | जैसे ही टीटीई ने उससे टिकट मांगा, तो वह आक्रोशित हो गया और वेलप्पाया के पास चलती ट्रेन से टीटीई को धक्का दे दिया, जिससे टीटीई की मौत हो गई |

ओडिशा का रहने वाला है प्रवासी मजदूर

आरोपी की पहचान ओडिशा के रहने वाले प्रवासी मजदूर रजनीकांत के रूप में हुई है और मृतक टीटीई के विनोद कोच्चि के रहने वाले थे | बता दें कि मृतक टीटीई पहले डीजल मैकेनिक थे, दो साल पहले ही वह टीटीई बनाए गए थे | वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि यह घटना 2 अप्रैल की शाम त्रिशूर मेडिकल कॉलेज पुलिस थाना क्षेत्र के वेलप्पाया इलाके में हुई | पुलिस के अनुसार ऐसी आशंका जताई जा रही है कि टीटीई के रेल पटरी पर गिरने के बाद विपरीत दिशा में जा रही एक अन्य ट्रेन ने उसे कुचल दिया | यह घटना एर्नाकुलम-पटना एक्सप्रेस के त्रिशूर रेलवे स्टेशन से रवाना होने के बाद हुई | वहीं मामले के सामने आने के बाद रेलवे अधिकारियों ने जांच का आदेश दिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *