बोकारो : बेरमो थाना क्षेत्र के ढोरी ग्राउंड में मंगलवार की रात सेंट्रल कॉलोनी मकोली निवासी दिनेश नोनिया का 21 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार खून से लथपथ मिला | स्थानीय युवकों ने उसे अनुमंडलीय अस्पताल फुसरो पहुंचाया | प्राथमिक उपचार के बाद उसे बोकारो रेफर कर दिया गया | राहुल के सिर एवं शरीर के कई जगह चोट लगी है | परिजनों ने बताया कि वह ढोरी स्टाफ क्वार्टर स्थित चौहान मोहल्ला में अपने मामा के घर में रहता है | देर रात्रि को उसके दोस्तों ने फोन कर बताया कि राहुल ग्राउंड में घायल पड़ा है | घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है | बेरमो इंस्पेक्टर्स थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह ने कहा कि घटना की सूचना मिली है बेहतर इलाज के लिए बोकारो जनरल अस्पताल भेज दिया गया है पुलिस द्वारा विधि सम्मत करवाई की जाएगी |