रांची: प्रर्वतन निदेशालय(ईडी) की टीम 2012 बैच की महिला दारोगा मीरा सिंह और पूर्व सीओ शशिभूषण सिंह से पूछताछ करना शुरु कर दी है. बड़कागांव के पूर्व सीओ शशिभूषण सिंह और दारोगा मीरा सिंह से अलग-अलग कमरे में ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे है. सूत्रों से पता चला है कि ईडी की टीम आईपीएस ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर मिले मैसेज को लेकर पूछताछ कर रहे है. इस पूरे प्रकरण से ईडी की टीम जल्द पर्दा उठा सकती है. झारखंड में ट्रांसफर पोस्टिंग को लेकर चले खले में कौन-कौन संलिप्त था.
मालूम हो कि ईडी की टीम ने महिला दारोगा मीरा सिंह और बड़कागांव के पूर्व सीओ शशिभूषण सिंह को समन भेजकर पूरे मामले में पूछताछ के लिए ईडी कार्यालय बुलाया था. समन मिलने के बाद दोनों मंगलवार को ईडी के सवालों का जवाब देने के लिए कार्यालय पहुंचे है.