अगर आपको भी है ये बीमारियां तो अमरनाथ यात्रा के लिए नहीं कर सकेंगे आवेदन

रांची : अगर आप भी अमरनाथ की यात्रा पर जाने का मन बना रहे है | लेकिन आपको सांस फूलने, फेफड़ों की बीमारी, ब्लड इंफेक्शन, खून बहने, हार्ट से जुड़ी समस्याएं है तो आप अमरनाथ यात्रा के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे | इसके अलावा भी स्वास्थ्य विभाग ने जोड़ों का दर्द, डाइबिटीज, हाई बीपी, अस्थमा, मिर्गी, नर्वस ब्रेक डाउन, स्ट्रोक, स्ट्रोक का इतिहास, कान से डिस्चार्ज, माउंटेन सिकनेस जैसी बीमारी वाले लोगों को इससे बचने को कहा है | इतना ही नहीं प्रेगनेंसी और स्मोकिंग से जुड़ी जानकारी भी डॉक्टरों को देने को कहा गया है | इसके बाद ही डॉक्टर फिटनेस सर्टिफिकेट जारी करेंगे |

फिटनेस के लिए रिम्स में टीम गठित

यात्रा पर जाने से पहले डॉक्टरों से मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट लेना है | झारखंड से भी श्रद्धालु यात्रा के लिए जाते है | यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है | वहीं रजिस्ट्रेशन के साथ मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट देना भी अनिवार्य है | इसके लिए रिम्स में मेडिकल बोर्ड का गठन किया गया है | जिसमें रिम्स के आठ सदस्यीय डॉक्टरों की टीम शामिल होगी | डॉक्टर्स यात्रियों की मेडिकल हिस्ट्री लेने के साथ-साथ सभी तरह की जांच रिपोर्ट देखने के बाद सर्टिफिकेट निर्गत करेंगे |

ये डॉक्टर है टीम में

डॉ. दिवाकर कुमार, मेडिसिन विभाग, सोमवार – 9798331072

डॉ. गगन गुंजन, मेडिसिन विभाग, मंगलवार – 9801055424

डॉ नीलभ कुमार सिंह, मेडिसिन विभाग, बुधवार – 9162476565

डॉ. सिद्धार्थ कपुर, मेडिसिन विभाग, गुरुवार – 9631455288

डॉ. सुजीत मरांडी, मेडिसिन विभाग, शुक्रवार – 9709244381

डॉ सतीश कुमार, मेडिसिन विभाग, शनिवार – 9471569559

डॉ रमेश कुमार खरवार, एनेस्थसिया, प्रतिदिन – 8294044274

डॉ प्रियंका श्रीवास्तव, एनेस्थिसिया, प्रतिदिन – 9958912712

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *