रांची: झारखंड की राजधानी रांची में स्थित ईडी के कार्यालय में दारोगा मीरा सिंह से पूछताछ चल रही है। उनके अलावा अंचलाधिकारी शशिभूषण भी पहुंचे हुए हैं। जमीन घोटाला प्रकरण में ईडी उनसे पूछताछ करेगी। शशिभूषण कांग्रेस विधायक अम्बा प्रसाद की विवादित जमीन मामले में आरोपित हैं। पूर्व में इनके ठिकाने पर भी ईडी का छापा पड़ा था। रांची के हवाई नगर में भी शशिभूषण का आवास है। राज्य में जमीन व बालू घोटाले में मनी लांड्रिंग के बिंदु पर जांच कर रही ईडी ने रांची के तुपुदाना ओपी की प्रभारी दारोगा मीरा सिंह व उनके करीबी जमीन कारोबारी सह कांग्रेस नेता लाल मोहित नाथ शाहदेव के ठिकानों पर 21 मार्च को छापामारी की थी। इसके अगले ही दिन एसएसपी ने तुपुदाना ओपी प्रभारी मीरा सिंह को लाइन हाजिर किया था।
