तमाड़ से राजस्‍थान ले जाया जा रहा था करोड़ों का डोडा; चालक को कंटेनर पहुंचाने के लिए मिले थे 50 हजार

रांची/तमाड़: रांची पुलिस ने रविवार को तमाड़ थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान 2925 किलो डोडा बरामद किया। इस मामले में कंटेनर के चालक केसर राम को गिरफ्तार किया है। केसर राम से तमाड़ थाना में पूछताछ की जा रही है। पुलिस का कहना है कि कंटेनर पर लोड 117 बोरा बरामद किया गया है। प्रत्येक बोरा में 25 किलो डोडा था। एसएसपी चंदन सिन्हा को फोन पर सूचना मिली थी कि एक लाल रंग का कंटेनर में करोड़ों रुपये का डोडा राजस्थान जा रहा है। एसएसपी ने बुंडू डीएसपी रतिभान सिंह आदि को आदेश दिया कि तमाड़ इलाके में वाहन चेकिंग अभियान लगाकर कंटेनर को बरामद करें। पुलिस ने तमाड़ में चेकिंग अभियान लगाया तो कुछ देर के बाद लाल रंग का कंटेनर मौके पर पहुंचा। कंटेनर में सवार खलासी मौके से फरार हो गया लेकिन चालक को पुलिस ने पकड़ लिया।

पुलिस का कहना है कि कंटेनर के चालक ने बताया कि वह खाली कंटेनर लेकर तमाड़ पहुंचा था। राजस्थान के कुछ कारोबारियों ने उसे कंटेनर पहुंचाने के लिए 50 हजार रुपये दिए। लेकिन वह तमाड़ में जैसे ही कंटेनर लेकर निकला, पुलिस की गिरफ्त में आ गया। बरामद डोडा साढ़े चार करोड़ रुपये का है। पुलिस पिछले कुछ दिनों में 118 किलो डोडा बरामद कर चुकी है। एसएसपी चंदन सिन्हा का कहना है कि तमाड़ समेत अन्य इलाकों अफीम को लेकर लगातार अभियान चलाने का आदेश दिया गया है। पुलिस द्वारा कई जगहों पर भारी मात्रा में लगे अफीम को नष्ट किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *