चिरुडीह स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में लगी भीषण आग, गोदाम में रखे लाखों के सामान जलकर राख 

धनबाद : जिला के पुटकी थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरुडीह स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में अचानक लग गयी भीषण आग | देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपने चपेट मे ले लिया | चारों तरफ आग फैल गई | आग और धुएं के गुबार को देख लोगों में अफरा तफरी मच गए जिससे ओर लोग भयभीत हो गए | आसमान छूती आग की लपटों पर सही समय पर काबू नहीं पाने के कारण गोदाम में रखे लाखों के सामान जलकर राख हो गए |

आसमान में उठते धुएं के गुबार को देख लोगों की भीड़ जमा हो गई | घटना की सूचना मिलने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम काफी देर कर के बाद के घटनास्थल पर पहुंची | आग बुझाने में देरी होने के कारण सामानों को सही समय पर बचाने में असमर्थ रहे और सारा सामान जलकर खाक हो गया | घटना की सूचना पाकर पुटकी थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची | चार घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका | अभी तक आग लगने का कारण पता नही चला पाया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *