रांची: राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में आये दिन कैदी सुरक्षा को चकमा देकर भाग रहे है. रिम्स के कैदी वार्ड से एक कैदी राजा सिंह उर्फ राजू पुलिस को चकमा देकर भाग निकला. पूरी घटना में सबसे बड़ी बात है कि राजा सिंह उर्फ राजू रविवार की सुबह साढ़े सात बजे कैदी वार्ड के बाथरुम से भागा और शाम पांच बजे बरियातू पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलने के बाद बरियातू पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
घाघीडीह जेल से आया था रिम्स में इलाज कराने
बरियातू पुलिस के अनुसार कैदी राजा सिंह उर्फ राजू आर्म्स एक्ट के मामले में जेल में बंद था. घाघीडीह जेल से रिम्स में इलाज कराने के लिए लाया गया था. घाघीडीह जेल के सुरक्षाकर्मी राजा सिंह को लेकर रिम्स पहुंचे थे. लेकिन, रविवार की सुबह सुरक्षाकर्मियों को चकमा देकर भाग गया. हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने बरियातू पुलिस को बताया कि राजा सिंह के हांथ में हथकड़ी लगाया था.