झारखंड में जमीन घोटाला मामले में, रांची के पूर्व उपायुक्त आइएएस छवि रंजन को झारखंड हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली 

रांची: रांची के पूर्व उपायुक्त आइएएस छवि रंजन को झारखंड में जमीन घोटाला मामले में झारखंड हाई कोर्ट से राहत नहीं मिली है। उनके अलावा प्रेम प्रकाश को भी जमानत नहीं मिली है। छवि रंजन को बीते साल 4 मई और प्रेम प्रकाश को 11 अगस्‍त को ईडी ने गिरफ्तार किया था। उनकी जमानत याचिका कोर्ट ने खारिज कर दी है। ये दोनों भूमि घोटाला मामले में जेल में बंद हैं। 

छवि रंजन 2011 बैच के आइएएस अधिकारी हैं। उन पर सेना के कब्जे वाली 4.55 एकड़ जमीन, सदर थाना क्षेत्र के चेशायर होम रोड स्थित एक एकड़ की जमीन की अवैध तरीके से फर्जी दस्तावेज पर खरीद-बिक्री मामले में संलिप्तता का आरोप है। बीते साल 4 मई को ईडी ने पूछताछ करने के बाद उन्‍हें गिरफ्तार किया था।

इसी मामले में पिछले साल 11 अगस्‍त को ईडी ने प्रेम प्रकाश को गिरफ्तार किया। वह इस मामले में गिरफ्तार होने वाले 14वें व्‍यक्ति थे।उनसे पहले प्रदीप बागची, अफसर अली उर्फ अफ्सू खान, सद्दाम हुसैन, इम्तियाज अहमद, तल्हा खान, फैयाज खान, भानु प्रताप प्रसाद, छवि रंजन, दिलीप कुमार घोष, अमित कुमार अग्रवाल, भरत प्रसाद, राजेश राय व विष्‍णु अग्रवाल को ईडी गिरफ्तार कर चुकी थी। प्रेम प्रकाश साहिबगंज में 1000 करोड़ के अवैध पत्थर खनन मामले के भी आरोपित रह चुके हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *