बीजापुर। जिले के थाना बेदरे क्षेत्र अंतर्गत हिंगमेंटा-लंका कें जंगल में इंद्रावती एरिया कमेटी के प्लाटून नम्बर 16 नक्सली कमांडर मल्लेश, माड़ डिवीजन कंपनी नंबर 1 के कमांडर अरुण उर्फ रुपेश और 20-25 नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर एवं थाना बेदरे का संयुक्त बल अभियान पर निकली थी।
अभियान के दौरान शुक्रवार देर शाम 5:30 बजे हिंगमेंटा के जंगल में हुए मुठभेड़ में जवानों ने 2 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। जवान पूरी रात जंगल में ही मौजूद रहे, आज शनिवार को भी वापस नही लौटे हैं। आज सुबह इलाके की सर्चिंग के दौरान सुरक्षा बालो द्वारा हिंगमेटा के जंगल से 2 नक्सलियों के शव एवं हथियार, विस्फोटक व अन्य नक्सल सामग्री बरामद कर नक्सली कैंप को ध्वस्त किया गया है।
बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने शनिवार को मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि, जवानों ने नक्सली कैंप ध्वस्त कर दी है और दो नक्सलियों के शव के साथ हथियार, विस्फोटक और नक्सल सामाग्री भी बरामद किये गए हैं।